shishu-mandir

अल्मोड़ा में यहां लगी आग पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू घायलों को पहुंचाया अस्पताल

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
photo -uttranews

अल्मोड़ा- मंगलवार को सुबह का वक्त है फायर पुलिस कर्मी रोज की तरह काम काज निबटाने में व्यस्त हैं | तभी पुलिस कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना आने से हड़कंप मच गया |
यहां बात हो रही है पुलिस के माँक ड्रिल की, अपनी ताकत परखने के लिए इस माँक ड्रिल का आयोजन किया गया था |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर होटल मॉल सिनेमा हॉल संस्थाओं के कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग व आग लगने पर रेस्क्यू कार्यों के समय की जाने वाली मुख्य मुख्य कार्यों की जानकारी व प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से मुख्य अग्नि शमन अधिकारी द्वारा हैरिटेज सिनेमा हाल अल्मोड़ा में अग्नि सुरक्षा बचाच से सम्बन्धित माक ड्रिल का आयोजन किया गया।

माक ड्रिल में फायर सर्विस कर्मचारी व सिनेमा हाल के मैनेजर सहित कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया सिनेमा हाल के आशीष भारद्वाज द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से फायर स्टेषन अल्मोड़ा को आग लगने की सूचना भेजी गयी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएफओ वंश बहादुर सिंह यादव व गिरीश चन्द्र बिष्ट,चन्दन सिंह प्रेम लालए प्रकाश पाण्डे सुन्दर सिंह, धीरज सिंह, सुशील कुमार मय एम्बूलैंस व फायर टेन्डर सहित सिनेमा हाल हैरिटेज पर पंहुच कर अग्नि सुरक्षा बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया फायर सर्विस की टीम को सिनेमा हाल के कुशल अग्रवाल व नरेन्द्र सिंहए संदीप सिंह, द्वारा रेस्क्यू कार्य में सहायता प्रदान की गयी।

photo -uttranews