पहाड़ की विडंबना :-मवेशियों के लिए घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया शिकार पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा:- पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है | यहां द्वाराहाट क्षेत्र के दड़माड़ बमनगांव में गुलदार ने मवेशियों के लिए…

अल्मोड़ा:- पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है | यहां द्वाराहाट क्षेत्र के दड़माड़ बमनगांव में गुलदार ने मवेशियों के लिए घास लेने गई महिला को अपना शिकार बना डाला | महिला का शव मंगलवार की सुबह गांव से आधा किमी दूर मिला| मृतका की शिनाख्त हीरा देवी 52 पत्नी जशोद सिंह के रूप में हुई है |

IMG 20181218 165241
photo -file photo hira devi

उसकी गर्दन व छाती को गुलदार ने जख्मी किया है | रात को घर वापस नहीं लौटने पर ग्रामीण रातभर खोजबीन करते रहे |सुबह शव बरामद हुआ, वनाधिकारी पृथ्वीराज सिंह, एसडीएम रजा अब्बास, रेंजर हरीश सिंह खर्कवाल व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तत्कालीन सहयोग के रूप में मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपए की धनराशि दी गई है मुआवजे की शेष राशि बाद में दी जाएगी|