Almora- गैरसैंण कमिश्नरी निरस्त होना जनता की जीत-पूरन रौतेला

अल्मोड़ा, 10 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा। Almora कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि सरकार ने विगत दिन गैरसैंण को कमिश्नरी बनाये जाने…

अल्मोड़ा, 10 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा। Almora कांंग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि सरकार ने विगत दिन गैरसैंण को कमिश्नरी बनाये जाने के फैसले को निरस्त कर दिया है जो कि अल्मोड़ा और बागेश्वर की जनता की जीत है।

यह भी पढ़े…

Almora- बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

Almora – मशरूम उत्पादन (Mushroom production) से आत्मनिर्भर बनेंगी पुलिस परिवार की महिलाएं

उन्होंने कहा कि कांंग्रेस पार्टी और जनता लगातार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही थी और सरकार से मांग कर रही थी कि अल्मोड़ा और बागेश्वर को कुमाऊं में ही रहने दिया जाए।

सरकार के गैरसैंण मण्डल के फैसले का कांंग्रेस पार्टी ने लगातार विरोध किया तथा पुतला दहन, धरने, ज्ञापन के माध्यम से लगातार सरकार को चेताने का काम किया।

रौतेला ने कहा कि इसी विरोध के चलते सरकार पर भारी दबाव बना जिस कारण सरकार को गैरसैंण मण्डल समाप्त करने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि कांंग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर हमेशा जनता की आवाज बुलन्द करती आयी है और करती रहेगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos