shishu-mandir

Almora- सालम समिति का दो दिवसीय होलीकोत्सव (Holi mahotsav) शुरू

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2021- सालम समिति अल्मोड़ा (Almora) द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय होलिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ राम सिंह धौनी बहुउद्देशीय पुस्तकालय वाचनालय सभागार में हुआ।

new-modern
gyan-vigyan

होली महोत्सव का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने समिति के सभी सदस्यों व होल्यारों को होली की शुभकामना देते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की। समिति के सदस्यों व अन्य होल्यारों ने होली का शुभारंभ ‘सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक होली खेले खेले गिरजापति नंदन सिद्धि के दाता से किया’।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े…

Almora- पूर्व सीएम हरीश रावत के स्वास्थ्य लाभ के लिए जागेश्वर में रूद्राभिषेक

बग्वालीपोखर के पोखरम में पांचवे होली महोत्सव (holi mahotsav) की धूम


देर शाम तक ढोल-दमाऊ की थाप पर होल्यारों ने शिव के मन माहि बसे बसे काशी आधे काशी में बामन बनिया आधे काशी में सन्यासी सीताराम को ब्याह जनकपुर जाना है जैसी होली प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

होली महोत्सव (Almora) कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, महामंत्री अमरनाथ रजवार, कोषाध्यक्ष बिशन सिंह बोरा, कार्यक्रम संयोजक विनोद जोशी, गोपाल सिंह मेहरा, जगमोहन फर्त्याल, उमेश भट्ट के अलावा समिति के वरिष्ठ सदस्य होल्यार विपिन चंद्र जोशी पूर्व तहसीलदार लोकमणि भट्ट, प्रदीप बिष्ट, राजू पांडे, देवेंद्र जोशी, सुंदर सिंह, मदन सिंह बिष्ट, शेर सिंह, यतींद्र पांडे, एडवोकेट जीएल वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw