Almora- गुणवत्तापूर्ण शोध पर काम करने पर दिया जोर, एसएसजे में 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 22 मार्च 2021
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा (Almora) के मनोविज्ञान विभाग एवं आईसीएसएसआर, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला का बीते रविवार को समापन हो गया है।

new-modern

यह भी पढ़े…

Almora – salt bye election पहले दिन नहीं हुए कोई नामांकन, 3 फार्म बिके

Almora – इंटर कॉलेज दौलाघट में एनएसएस(NSS Shivir) शिविर का समापन

इस कार्यशाला के 10 वें दिन डॉ. धन्नजय, प्रो. शमीम अंसारी, डॉ. कमला डी. भारद्वाज ने अनोवा फैक्टोरियल डिजाइन, शोध ग्रंथ लेखन और संदर्भ लेखन पर अपने व्याख्यान दिए प्रो. वल्लरी कुकरेती, प्रो. एम गुफरान और प्रो. एनसी ढौडियाल ने भी अपने व्याख्यान दिए।

समापन के मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति एसएसजीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा प्रो. एनएस भण्डारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एस. गुफरान ने की। उन्होंने ​वर्तमान समय में शोध में गुणवत्तापूर्ण शोध पर काम करने को जोर दिया।

यह भी पढ़े…

Almora- शहादत दिवस (Martyrdom Day) पर याद किए गए शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव

कोर्स निदेशक और मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मधुलता नयाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रो. आराधना शुक्ला, प्रो. पीडी भट्ट, प्रो. विभाष मिश्रा, डॉ. प्रीति टम्टा, डॉ. रुचि कक्कड़, सुनीता कश्यप, विनीता पंत, गीतम भट्ट, दिव्या पंत, रजनीश जोशी, चन्दन लटवाल, विश्वजीत वर्मा, आकांक्षा जोशी, मोनिका बंसल, फौजिया, विजय पंत आदि लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/