जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोग मुखर

हर मंगलवार को धरना देगी सर्वदलीय संघर्ष समिति   अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोग मुखर होने लगे है। गुरूवार को नगर पालिका सभागार…

हर मंगलवार को धरना देगी सर्वदलीय संघर्ष समिति

 

अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोग मुखर होने लगे है। गुरूवार को नगर पालिका सभागार में सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में संघर्ष की रणनीति तय की गई।

यहा आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एक वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण लागू कर लोगों के लिये परेशानियां पैदा कर दी। मकानों के नक्शे स्वीकृत नही हो पा रहे है। फरवरी माह से जनता को हो रही भारी दिक्कतों को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति आंदोलित हैै।

सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में निर्णय लिया गया कि हर मंगलवार को चौघानपाटा में 12 से 2 बजे तक धरना देकर सरकार से प्राधिकरण को वापस लेने की मांग की जायेगी।

 

sarwadliy baithak

 

बैठक में अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगड्वाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, आनंद सिंह ऐरी,प्रकाश पाण्डे,अख्तर हुसैन, राजीव कर्नाटक, उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की आनंदी वर्मा,रेखा धस्माना, लोक वाहिनी के पूरन चन्द्र तेवाड़ी, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष पीजी गोस्वामी, डॉ जेसी दुर्गापाल आदि मौजूद रहे।