Almora- युवा जन संघर्ष मंच ने फूंका सीएम का पुतला, अल्मोड़ा को गैरसैंण मंडल में ​शामिल करने के फैसले को बताया सरकार की साजिश

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

अल्मोड़ा, 06 मार्च 2021
युवा जन संघर्ष मंच द्वारा आज चौघानपाटा में मुख्यमंत्री द्वारा अल्मोड़ा Almora
को कुमाऊं से गैरसैण मंडल में मिलाने के विरोध में सीएम का पुतला फूंका। कहा कि जनता इसका पूरजोर विरोध करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

new-modern

मंच के संयोजक मनोज बिष्ट (भय्यू) ने कहा सांस्कृतिक नगरी Almora कुमाऊं का अभिन्न अंग है अल्मोड़ा को कुमाऊं मंडल से अलग करके यहां की संस्कृति को खत्म करने की साजिश रची गई है जिस कारण अल्मोड़ा की जनता को बहुत धक्का लगा है।

यह भी पढ़े…

Almora आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाए आरो

कहा कि सरकार के गलत निर्णयों से उत्तराखंड की जनता परेशान है मुख्यमंत्री द्वारा अपने गलत निर्णय यहां की जनता पर थोपे जा रहे हैं। कहा कि जनता इसका पूरजोर विरोध करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों रुपए नए मंडल बनाने में खर्च किए जा रहे हैं उतने में उत्तराखंड के कई बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। जबकि नया मंडल बनाने की आवश्यकता उत्तराखंड में नहीं है।

मंच द्वारा आवाहन किया गया कि पार्टीवाद को छोड़कर समस्त जनता इस आंदोलन में अपना पूर्ण समर्थन देते हुए इस आंदोलन को सफल बनाएं और Almora व कुमाऊं की संस्कृति को बचाए।

विरोध प्रदर्शन में वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी प्रदर्शनकारियों में जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट, सुनील बिष्ट, अभिषेक पांडे, राहुल बिष्ट, सूरज वाणी, आशीर्वाद गोस्वामी, वैभव पांडे, दिलजीत सिंह, रिंकू भट्ट, नीरज डंगवाल, शुभम पांडे, रिंकू गुप्ता, विक्की पवार, नितिन गुप्ता, सुनील भंडारी, अक्षित पांडे, दिलजोत सिंह, गोपाल मेर, रचित पांडे, कुमुद शाह, संदीप सिंह नयाल, नीरज डंगवाल, दीपू जोशी, इंदर गोस्वामी,

फैजान खान, जीशान खान, मोहम्मद आदिल, नरेंद्र सिंह, सार्थक साह, रोशन कुमार, नितिन पंत, आशीष भारती, रवि प्रभात, धीरज, करन बिष्ट, हरीश कुमार, मनीष टम्टा, नवल किशोर, रवि भारती, रितिक सोनम, निक्कू बिष्ट, पुनीत, नवीन नेगी दीपक आर्य, मोहम्मद आदिल, दिव्यांश चौधरी आदि लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos