कठपुड़िया के बडगल भट्ट में हुआ नेत्र परीक्षण शिविर(eye test camp), 61 लोगों की आंखों का परीक्षण किया

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हास्पीटल चिलियानौला रानीखेत व जन सेवा संस्थान कठपुड़िया तथा जिला अंधता निवारण समिति अल्मोड़ा की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर (eye test camp)आयोजित किया गया।

new-modern

अल्मोड़ा, 27 फरवरी 2021- श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हास्पीटल चिलियानौला रानीखेत व जन सेवा संस्थान कठपुड़िया तथा जिला अंधता निवारण समिति अल्मोड़ा की ओर से नेत्र परीक्षण शिविर (eye test camp)आयोजित किया गया।

eye test camp

यह शिविर (eye test camp)जन सेवा स्वास्थ्य परामर्श केंद्र एवं स्वर्गीय एनडी भट्ट मैमोरियल आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर बडगल भट्ट कठपुड़िया में किया गया।

Bhikiyasen news- पेंशनर्स ने उठाई एसजीएचएस की विसंगतियों को दूर करने की मांग

यह जानकारी देते हुए जन सेवा संस्थान के निदेशक डॉ भुवध भट्ट ने बताया कि शिविर में 61 लोगों का नेत्र जांच की गई जिसमें 13 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया। इसमें 7लोगों में रक्त चाप वह सुगर की बड़ी हुई मिली जिन्हें आवश्यक सलाह दी गई।

eye test camp


सभी का निःशुल्क आपरेशन श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हास्पीटल में किया जाएगा।इस मौके पर आदर्श जनता इंटर कॉलेज के 20 छात्र छात्राओं के आंखों की जांच भी की गई।

उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw