अल्मोड़ा पहुंचे मुख्य सचिव उत्पल कुमार कहा नैनीताल में सीएम सचिव की नियुक्ति जनता के हित में

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा जीजीआईसी में ली विकासकार्यों की जानकारी

new-modern

अल्मोड़ा:- मुख्य सचिव उत्पल कुमार शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंचे, यहां जीजीआईसी में उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्नयन की जानकारी ली|

उन्होनें हिलांस ब्रांड मे उपलब्ध आजीविका परियोजना के उत्पाद व विपणन की जानकारी ली साथ ही अल्मोड़ा में पहली बार जिला प्रशासन द्वारा पर्यटकों को उपलब्ध कराई जा रह माउंटेन बाइकिंग योजना व फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई पेंटिग्स को प्रमोट करने की प्लानिंग की सराहना भी की| इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के लिए बजट की कमी नहीं हैं साथ ही बजट का उपयोग कर चुके विभागों को दूसरी किश्त अवमुक्त की जा रही है| नैनीताल में मुख्यमंत्री कार्यालय व सीएम सचिव की तैनाती किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमीश्नर को सीएम सचिव का दायित्व दिया जा रहा है इससे दूरस्थ क्षेत्र से मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून आने री परेशानी से लोगों को राहत मिलेगी, सचिव लोगों की समस्याओं का वहीं अध्ययन कर लेंगें और उसके बाद समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा|

इस मौके पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ मयूर दीक्षित, एसडीएम विवेक राय, तहसीलदार खुसबू, डीआईसी के महाप्रबंधक डा़ दीपक मुरारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, सीईओ जगमोहन सोनी, हर्ष बहादुर चंद्र, राय साहेब यादव, प्रधानाचार्य सावित्री टम्टा, विद्या कर्नाटक,आजीविका के परियोजना प्रबंधक कैलाश भट्ट, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे सहिस अनेक अधिकारी मौजूद रहे|
————-
पंचधारा स्कूल के  बच्चों के साथ बिताया समय


जीजीआईसी पहुंचे सीएस उत्पल कुमार ने जीजीआईसी परिसर में स्थित पंचधारा प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ समय बिताया उन्होंने रूपांतरण कार्यक्रम के तहत स्कूल में दी गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली| उन्होंने बच्चों से भी वार्ता की और उनसे कविताएं सुनी, उन्होंने शिक्षकों से इन व्यवस्थाओं को जारी रखने व इसमें लगातार सुधार रखने को कहा, बच्चों ने भी सीएस के सवालों का जबाब दिया| अल्मोड़ा के बाद मुख्य सचिव पिथौरागढ़ को रवाना हो गए|