देहरादून। नगर निकाय के नये बोर्ड आगामी 2 दिसंबर से कार्य करना शुरू कर देगे।
शासन ने इस बाबत कुमाऊं और गढ़वाल आयुक्तों तथा सभाी जिलों के जिलाधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किये है।
अपर सचिव भूपाल सिंह मनराल द्धारा जारी पत्र में कहा गया है कि नव निर्वाचित नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की पहली बैठक 2 दिसंबर को आयोजित की जाये। तथा उक्त् बैठक से पूर्व नगर निगमों के मेयर, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा नगर निगमों के पार्षद, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों के सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हर हाल में करा लिया जाये।
गौरतलब है कि विगत 18 नवंबर को नगर निकायों के लिये वोट डाले गये थे। तथा इसके बाद 20 नवंबर को इसके परिणाम भी घोषित किये जा चुके है। चुनावी परिणाम आने के बाद से जीते हुए सभी उम्मीदवार शपथ ग्रहण की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उनका इंतजार 2 दिसंबर को खत्म हो रहा है।

