shishu-mandir

कोलकाता में भटक रहे अल्मोड़ा के युवक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा-: कोलकाता में अर्द्ध विक्षिप्त अवस्था में भटक रहे युवक को पुलिस व कोलकाता मिशनरी टीम ने परिजनों को सौंप दिया|
मिशनरी आँफ चैरिटी कोलकाता की सदस्या सुश्री जोशिता मैधी व उनकी टीम को 4 जुलाई 2018 को रेलवे स्टेशन हावड़ा पर एक नवयुवक उम्र.32वर्ष विक्षिप्त हालत में मिला जिसका उक्त चैरिटी के द्वारा उपचार कराया गया। उपचार के उपरान्त नवयुवक ने अर्धविक्षिप्त हालत मे अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र लल्लु राम निवासी मजगांव पनेरगांव अल्मोड़ा बताया चैरिटी के द्वारा इसके परिजनों का पता लगाने हेतु दिनांक 14 अक्टूबर 2018 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई। उक्त युवक के सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु प्रभारी डीसीआरबी अल्मोड़ा को अवगत कराने पर उक्त युवक ग्राम भण्डारगांव पोस्ट बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा का स्थायी निवासी होना पाया गया नवयुवक के गायब होने के सम्बन्ध में उनके परिजनों के द्वारा कोई गुमशुदगी किसी भी थाने में दर्ज नहीं कराई गयी । युवक के परिजनों का पता लगने की सूचना अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मिशनरी आँफ चैरिटी कोलकाता को भेजे जाने के उपरान्त सुश्री अर्चिता मारिया व उनकी टीम के द्वारा दिनांक 25 नवंबर को सुरेश कुमार को उसकी पत्नी भावना देवी के सकुशल सुपुर्द किया गया। मिशनरी चैरिटी आँफ कोलकाता व अल्मोड़ा पुलिस के सहयोग से एक विक्षिप्त युवक को हावड़ा कोलकाता से सकुशल उसके परिजनों को मिलाने पर उसके परिजनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।