अल्मोड़ा- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने 30.57 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कही यह बात

Newsdesk Uttranews
6 Min Read

अल्मोड़ा, 04 फरवरी 2021
राज्य में सहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ सभी 13 जनपदों में बेस्ट नये गंतव्य स्थल विकसित किये जाने की योजना पर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है यह बात पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj)
ने कटारमल कोसी में विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण के दौरान कही।

new-modern

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग की 30 करोड़ 57 लाख 34 हजार की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ओर जहां सभी जनपदों में थीम बेस्ड नये गन्तव्य स्थल विकसित कर रही है वही, दूसरी ओर हम विभिन्न आध्यात्मिक सर्किटों का निर्माण कर पौराणिक मन्दिरों को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

देखें वीडियो————

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सहासिक पर्यटन को सुव्यवस्थित रूप से करने हेतु रिवर राफ्टिंग के आर्थिक एवं पैराग्लाइडिंग के लिए पर्यटन विभाग लगातार कार्य कर रहा है।

उत्तराखंड— क्वारंटीन नियम के उल्लंघन पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज(Satpal Maharaj) की मुश्किलें बढ़ी, हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब


इस अवसर पर (Satpal Maharaj)
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 22 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जिनमें 21.43 लाख रुपये की पर्यटन विभाग की योजनाओं का लोकार्पण किया।

जिनमें केन्द्र पोषित स्वदेश दर्शन के अन्तर्गत कटारमल में पर्यटन सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण लागत 13 करोड़ 30 लाख रुपये, केन्द्र पोषित दर्शन अन्तर्गत जागेश्वर में पर्यटन सुविधाओं के कार्यों का लोकापर्ण लागत 813.00 लाख रुपये हैं।

निजीकरण (privatization) के विरोध में विपक्ष के साथ आ सकता है सरकारी कर्मचारी

(Satpal Maharaj) ने संस्कृति विभाग की 87.56 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। जिनमें शहीद स्मारक सल्ट के सौन्दर्यीकरण एवं शहीदों की मूर्ति के निर्माण कार्य लागत 39.50 लाख रुपये, सोमेश्वर में ग्राम बयालाखलसा बदरीनाथ मन्दिर सौन्दर्यीकरण का कार्य लागत 48.06 लाख रुपये है।

उन्होंने कहा कि हम विभिन्न आध्यात्मिक सर्किटों जैसे शिव सर्किट, दैवीय सर्किट, विवेकानन्द सर्किट, गोलज्यू मन्दिर सर्किट, नवग्रह सर्किट के साथ बुद्ध सर्किट, गुरूद्वारा सर्किट, सिद्ध बाबा सर्किट सहित अन्य मन्दिरों के सर्किटों का निर्माण भी प्रस्ताव है।

बड़ी खबर – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने चुनाव लड़ने को लेकर कही यह बात

कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य के पौराणिक मन्दिरों को सर्किटों से जोड़ा जाए ताकि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटक को इन मन्दिरों का आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्ता की सम्पूर्ण जानकारी मिलने के अलावा वह वहां जाकर दर्शनों का लाभ उठा सकें।


इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित कलैंडर का विमोचन किया गया साथ ही जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री को प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया।

पर्यटन मंत्री (Satpal Maharaj) ने कहा कि पर्यटन विभाग गढ़वाली एवं कुमाऊंनी भोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी होटलों में इसकी अनिवार्यता सुनिश्चित करने पर भी जोर दे रहा है। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि प्रदेश के कई पंच सितारा होटलों में अपने मैन्यू में इसे शामिल भी कर लिया है।


इस अवसर पर मंत्री ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली और दीनदयाल होम स्टे योजना के 6 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, कुमाऊं मण्डल विकास निगम के महाप्रबन्धक अशोक जोशी, अध्यक्ष केदार जोशी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।

उत्तराखंड (Uttarakhand) को मिलेगा एक्सीलेंस अवार्ड

इस दौरान मंत्री द्वारा एकीकृत आजीविका परियोजना, चैली एैंपण, गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान द्वारा पिरूल से निर्मित उत्पादों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया और कहा कि संस्थान द्वारा जो फाईल कवर, बैग आदि बनाये जा रहे है उन्हें राजभवन व पर्यटन निदेशालय देहरादून को भेजे ताकि इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) 4—5 फरवरी को अल्मोड़ा दौरे पर, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

इस अवसर पर विहान सामाजिक समिति, पूरन बोरा एवं साथी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में विहान सामाजिक समिति को ऋतुरैण व पूरन बोरा एवं साथी को छोलिया नृत्य के लिए मंत्री द्वारा 10-10 हजार रुपये एवं जिलाधिकारी ने 5-5 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नवजोत जोशी ने किया।

इस अवसर पर महामंत्री भाजपा महेश नयाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी पंकज भटट, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, मोनिका, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, जलागम प्रबन्धक एसके उपाध्याय, बीडीओ पंकज काण्डपाल, पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/