देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारी चल रही है। इसी बीच राजस्थान के नागौर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी कार्रवाई की और यहां भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।
बताया जा रहा है कि गांव में शनिवार रात पुलिस ने एक खेत में दबिश देकर 187 कट्टों में भरा 9,550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। साथ ही यहां थांवला थाना की पुलिस ने मौके से सुलेमान खान (50) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो स्थानीय निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
नागौर एसपी का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी वैध और अवैध खनन करने वालों को विस्फोटक सामग्री सप्लाई करता है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले के गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना केंद्र एजेंसी को भी दी गई जो जल्द आरोपी से पूछताछ करेंगे।
पुलिस के अनुसार मौके से अमोनियम नाइट्रेट के अलावा 9 कार्टून डेटोनेटर, नीली और लाल फ्यूज वायर के कुल 27 कार्टून और 20 बंडल भी बरामद किए गए हैं। सभी सामग्री को सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल पहले भी आतंकी घटनाओं में किया जा चुका है। हाल ही 10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके में भी इसी केमिकल का उपयोग हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी।
