90 बांग्लादेशी नागरिक मथुरा में छिपकर कर रहे थे काम, पुलिस ने धर दबोचा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध रूप से रह रहे 90 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह बांग्लादेशी अवैध रूप से मथुरा…

90 Bangladeshi citizens were working secretly in Mathura, police caught them

उत्तर प्रदेश के मथुरा में अवैध रूप से रह रहे 90 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह बांग्लादेशी अवैध रूप से मथुरा में रहकर काम कर रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों में महिला और बच्चे भी शामिल है। मथुरा जिले के नौझील थाना क्षेत्र के खाजपुर गांव से बच्चों और महिलाओं समेत 90 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया- ”पूरे जिले में नियमित तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय ईंट भट्टों की तलाशी के दौरान ऐसे ही एक अभियान में पुलिस को वहां काम कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में पता चला।”


एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान 35 पुरुषों 27 महिलाओं और 28 बच्चों ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात को स्वीकार किया। वह तीन-चार महीने पहले मथुरा आए थे। उन्होंने बताया कि संबंध में ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी का कहना है कि पुलिस विस्तृत जांच करेगी और अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया गया है और उनकी टीम भी पूछताछ कर रही है।