इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जसप्रीत बुमराह

बर्मिघम, 30 जून (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं, क्योंकि…

1656599975 7 इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाईबर्मिघम, 30 जून (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं, क्योंकि रोहित गुरुवार सुबह एक आरएटी परीक्षण के दौरान भी कोरोना संक्रमित पाए गए।

ऑल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाने का फैसला किया है।

भारतीय टेस्ट टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल।

–आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Source link