कोरोना से पिथौरागढ़ जिले के 7 और लोगों ने गंवाई जान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

94274139ce2da2ce6639c0e6a28e3cab

holy-ange-school

पिथौरागढ़। कोरोना संक्रमण से अब तक जिले के 158 लोग जान गंवा चुके हैं, सोमवार तक यह आंकड़ा 151 था। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ने मंगलवार को 7 व्यक्तियों की कोविड से मृत्यु की सूचना दी है, जो जनपद पिथौरागढ़ के निवासी थे और जिनकी विगत दिवस हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में मौत हो गई थी। जिले में फिलहाल 37 एक्टिव केस हैं।

ezgif-1-436a9efdef

   वहीं कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले में सैम्पलिंग और वैक्सीनेशन जारी है। मंगलवार 3 अगस्त को 972 सैम्पलिंग में से 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए पॉजिटिविटी दर 0.20 प्रतिशत रही। जिले में मंगलवार को 6 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया।  

   जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह कोविड-19 दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। विभिन्न समारोहों में निर्धारित संख्या में  प्रतिभाग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत कोरोना जांच कराएं और कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
 

Joinsub_watsapp