पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमितों के ग्राफ ने एकाएक उछाल मारा और 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 302 पहुुंच गया है।
पिथौरागढ़ जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 88 है। इससे पूर्व बुधवार को एक फार्मासिस्ट के संक्रमित पाए जाने के बाद पिथौरागढ़ जिला अस्पताल दो दिन के लिए सील कर दिया गया।
सीएमओ डाॅ. हरीश पंत के अनुसार बृहस्पतिवार को पाॅजिटिव पाए गये 61 लोगों में से 38 सेना के जवान हैं। इसके अलावा 10 लोग डीडीहाट के पास मिर्थी के एक गांव के हैं, जहां कुछ दिन पूर्व कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आया था। बृहस्पतिवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के अन्य केस में 2 केस धारचूला, 4 गंगोलीहाट और 6 केस जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के एंचोली में सामने आए हैं।
एंचोली में सामने आए केस में से एक व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह प्राइवेट टैैक्सी चलाता है और वही तराई क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आवाजाही करता हैै। सीएमओ डा. हरीश पंत के अनुसार ने संबंधित चालक के बारे में खटीमा क्षेत्र के सीएमओ को जानकारी दे दी गई है।
