मैनपुरी। बीस दिन पहले खरपड़ी गांव के पास झाड़ियों में मिली महिला की लाश ने पुलिस को उलझा दिया था। शव की पहचान नहीं हो पा रही थी और पुलिस इसे सुलझाने में लगी हुई थी। आखिरकार यह रहस्य तब खुला जब पुलिस ने हत्या के आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए युवक ने पूछताछ में पूरी कहानी सामने रख दी।
पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान किशोरपुरा निवासी अरुण राजपूत के रूप में हुई है। वह गुड़गांव में ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती फर्रुखाबाद की रानी नाम की महिला से हुई थी। बातचीत बढ़ी तो मुलाकातें भी होने लगीं। रानी ने तस्वीरों से खुद को जवान बताकर युवक को अपने जाल में फंसा लिया। लेकिन हकीकत में वह 52 साल की निकली। जब उसने पैसों की मांग शुरू की और शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो युवक डर और गुस्से में आ गया।
पुलिस ने बताया कि आठ अगस्त को महिला ने कई बार फोन कर धमकी दी। इसके बाद युवक ने तय किया कि वह उसे खत्म कर देगा। दस अगस्त को उसने रानी को मैनपुरी बुलाया। दोनों की मुलाकात भावंत चौराहे पर हुई और फिर वह उसे लेकर खरपरी बंबा की पटरी की ओर चला गया। चलते चलते युवक ने महिला के गले में चुन्नी डालकर जोर से कस दिया। वह तब तक दबाता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। शव वहीं छोड़कर वह भाग गया।
ग्यारह अगस्त की सुबह महिला की लाश झाड़ियों में मिली। पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात में ही पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार कर दिया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई तो जांच ने नया मोड़ लिया। पुलिस ने मृतका का मोबाइल बरामद किया और इसी के सहारे आरोपी तक पहुंची। सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीमों ने मामले का पर्दाफाश किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसपी अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी ने सबकुछ कबूल कर लिया है। महिला रुपयों की मांग और धमकी देकर उसे परेशान कर रही थी। इसी दबाव और डर में उसने हत्या की साजिश रच डाली और वारदात को अंजाम दे दिया।
