बड़ी खबर : उत्तराखंड के इस जिले में पांच प्रत्याशियों के नामांकन हुए निरस्त, जानिए क्या है कारण

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत समस्त विधानसभा के नामांकन कक्षों में संबंधित RO ने नामांकन पत्रों की भली-भांति जांच की है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इनमें  05 विधानसभाओं से 05 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए है।

श्रीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक पूरे ना होने, यमकेश्वर विधानसभा के आम आदमी पार्टी से सुमति देवी का फार्म 26/ एफिडेफिट अपूर्ण, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रपत्र 2 बी में प्रस्तावको का विवरण अपूर्ण,

चौबट्टाखाल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी द्वारा 10क प्रपत्र में खर्च का विवरण अपूर्ण, पौड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार द्वारा जाति प्रमाण पत्र व प्रस्तावक पूरे ना होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। हालांकि लैंसडाउन विधानसभा से एक भी प्रत्याशी का नाम निरस्त नहीं हुआ।

Joinsub_watsapp