दिल्ली। दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए इन दिनों निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है। दिल्ली सरकार और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय लगातार जागरूकता के साथ छापेमारी भी कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को मंत्री ने एक निर्माण साइट पर औचक निरीक्षण किया, जहां भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार पर निर्माण कार्य चलता मिला। इसके बाद पांच लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया।
बताते चलें कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो चुका है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण कार्यों पर रोक लगी है। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। इस पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।
