भारत पाक तनाव के बीच 35,22 लोगों ने नहीं की यात्रा, रद्द कराई अपनी टिकट

Advertisements Advertisements भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और गर्मियों में बाहर जाने वाले लोग जो प्लान बना रहे थे उन्होंने अपना टिकट…

n663555627174676112950818d81432e74f281dc6e88416843a85524719bea4d6cc5547884e747bfba7ce31
Advertisements
Advertisements

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और गर्मियों में बाहर जाने वाले लोग जो प्लान बना रहे थे उन्होंने अपना टिकट कैंसिल करवा दिया है। दूसरे दिन तक गुरुवार को ₹3522 लोगों ने अपनी टिकट कैंसिल कराई। इसमें अधिकतर टिकट ऑनलाइन कराई गई थी।


गर्मी में बच्चों के स्कूल बंद हो जाते हैं। ऐसे में लोग परिवार सहित घूमने के लिए बाहर जाने का प्लान बनाते हैं। इससे के लिए पहले से ही टिकट भी बुक कर लिए जाते हैं।

इस बार भी लोगों ने ऐसी तैयारी के लेकिन पहलगाम आतंकी घटना के बाद माहौल काफी बदल चुका है। अब सेंट्रल स्टेशन के रास्ते जम्मू के लिए जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में यात्री कम हो गए हैं।


गुरुवार को आरक्षित टिकट बुकिंग केंद्र व स्टेशन पर स्थितियों की जानकारी लेने के लिए लोग पहुंचते रहे। मई व जून में बड़ी संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर, शिमला, मनाली, मसूरी, दार्जिलिंग, नैनीताल जैसे हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं।


अब एयर स्ट्राइक और बुधवार रात पाक हमले के बाद लोगों ने बाहर घूमने जाने का प्लान रद्द करना शुरू कर दिया है।


आपको बता दे कि इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले वाले दिन करीब 5000 लोगों और दूसरे दिन 480 लोगों ने अपने टिकट कैंसिल कारण अब तक कुल 13135 लोगों ने अपने टिकट कैंसिल करवा दिए हैं।


इनमें कानपुर नगर, देहात व आसपास के जिलों के लोग हैं क्योंकि अधिकतर ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन या गोविंदपुरी से होकर गुजरती हैं।
आशुतोष सिंह, निदेशक, सेंट्रल स्टेशन का कहना है कि लगभग सभी ट्रेनों में अभी यात्री पूरे हैं। यात्रियों के टिकट रद्द कराने के पीछे उनके निजी कारण हो सकते हैं।