अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में तीन नई कोतवाली अस्तित्व में आई हैं, अल्मोड़ा और रानीखेत के बाद अब सोमेश्वर, द्वाराहाट और चौखुटिया को भी कोतवाली का दर्जा मिल गया है और एसएसपी की ओर से यहां निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है।
अब अल्मोड़ा जिले में 5 कोतवाली हो गई हैं।
सोमेश्वर के पहले कोतवाल के रूप में मदन मोहन जोशी की तैनाती हुई है, द्वाराहाट के पहले कोतवाल विनोद जोशी और चौखुटिया कोतवाली के पहले कोतवाल अशोक कुमार बने हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद में पुलिसिंग और कानून व्यवस्था को थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। साथ ही नवसर्जित कोतवाली सोमेश्वर,द्वाराहाट व चौखुटिया में प्रभारी निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौपी गयी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।


