अल्मोड़ा में कोरोना के 153 नए मामले,संक्रमितों की संख्या पहुंची 14477

गुरूवार की सुस्ती के बाद शुक्रवार को कोरोना के नए मामलो में फिर से तेजी देखी गयी। पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा जनपद में 153…

गुरूवार की सुस्ती के बाद शुक्रवार को कोरोना के नए मामलो में फिर से तेजी देखी गयी। पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा जनपद में 153 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों का कुल आकंड़ा 14477 पहुंच गया हैं।


जानकारी के मुताबिक 153 नए मामलों में से 68 हवालबाग, 10 ताकुला, 09 ताड़ीखेत, 18 लमगड़ा, 05 द्वाराहाट, 17 धौलादेवी, 05 चौखुटिया, 03 सल्ट एवं 18 भिकियासैंण से हैं।
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14477 पहुंच गयी हैं। इनमें से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस की संख्या  13435 हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 568 हैं।