ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दी गई मानद उपाधि

देहरादून। मंगलवार को देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधियां और…

12th convocation of Graphic Era Deemed University held, honorary degree given to Union Minister Nitin Gadkari

देहरादून। मंगलवार को देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधियां और डिग्रियां प्रदान की गई। वहीं दीक्षांत समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी “डॉक्टरेट ऑफ साइंस” की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देहरादून में जाम की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी। नितिन गडकरी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन विद्यार्थियों के परिश्रम, समर्पण और संकल्प का प्रमाण है।

यह डिग्री शैक्षणिक उपाधि के साथ एक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के पास विश्व में सबसे ज्यादा युवा, प्रतिभावान और कौशल से परिपूर्ण मानव संसाधन है। विदेशों में हमारी युवा प्रतिभाओं का बोलबाला है। यह प्रतिभाशाली युवा हमारे देश के लिए वेल्थ क्रिएटर भी हैं, लिहाजा हमारी धारणा नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाली होनी चाहिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, ग्राफिक एरा के अध्यक्ष प्रो. कमल घनसाला, कुलाधिपति एवं सदस्य नीति आयोग डॉ. वी. के. सारस्वत, कुलपति प्रो. नरपिंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।