shishu-mandir

11 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती 56 घंटे से भूख हड़ताल पर अडिग, विवि व परिसर प्रशासन पर लगाया वायदाखिलाफी का आरोप, मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती पिछले 56 घंटों से भूख हड़ताल पर अडिग है। दो दिनों तक छात्रसंघ के अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें समर्थन दिया। लेकिन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के तीसरे दिन अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने स्वयं अकेला मोर्चा संभालते हुए मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।
यूजी व पीजी में सभी कक्षाओं की स्पेशल बैक परीक्षाएं कराने, परिसर में अधिक क्षमता वाला एक्वागार्ड लगाये जाने, कक्षों में पंखे लगाये जाने, कूड़ा निस्तारण व सफाई की उचित व्यवस्था किए जाने समेत 11 मांगों को लेकर अध्यक्ष दीपक उप्रेती पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर डटे हुए है। छात्रहित में उनके इस संघर्ष को देखते हुए कई छात्र—छात्राएं उनका समर्थन कर रहे है। तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखे जाने के बाद इधर एसएसजे परिसर के निदेशक की ओर से शीघ्र स्पेशल बैक परीक्षाएं कराने का आश्ववासन देते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। लेकिन पत्र में स्पेशल बैक परीक्षाओं की तिथि निर्धारित नहीं होने से अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने भूख हड़ताल जारी रखी है। दीपक ने कहा कि उन्होंने आगामी 30 सितंबर से स्नातक में यूजी पंचम व षष्ठम सेमेस्टर की शुरू होने वाली परीक्षाओं के साथ स्पेशल बैक परीक्षा कराने की मांग की थी। उन्होंने सभी 11 मांगों पर कार्यवाही नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है। इस दौरान उपाध्यक्ष अरविंद बोहरा, उपसचिव दीपक तिवारी, छात्रसंघ महासचिव नवीन कनवाल, कोषाध्यक्षराहुल अधिकारी, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला, कमल नेगी, उज्जवल जोशी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत समेत कई छात्र—छात्राएं उनके समर्थन में पहुंची।

new-modern
gyan-vigyan