देहरादून में बारिश के बीच टॉस नदी में बह गए 10 मजदूर, एसडीआरएफ और पुलिस बचाव अभियान में जुटी

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा रखा है और सबसे ज्यादा हालात राजधानी देहरादून में बिगड़े हुए हैं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र…

1200 675 25023837 thumbnail 16x9 jhggg


देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा रखा है और सबसे ज्यादा हालात राजधानी देहरादून में बिगड़े हुए हैं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित टॉस नदी में 10 मजदूरों के बह जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर नदी में खनन के काम में लगे हुए थे।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रॉली पर सवार मजदूर नदी के बीच फंसे हुए हैं। मजदूर किनारे खड़े लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इसी दौरान नदी का तेज बहाव ट्रॉली को बहा लेता है और उसमें सवार सभी दस मजदूर पानी में बह जाते हैं।

एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मजदूरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और बचाव कार्य लगातार चल रहा है।