shishu-mandir

भव्य कलश यात्रा के साथ ढूंगाधारा में 10 दिवसीय नव दुर्गा महोत्सव का हुआ आगाज, माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। ढूंगाधारा स्थित रामलीला मैदान में 10 दिवसीय नव दुर्गा महोत्सव श्रीमद्धदेवी भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ शुरू हो गया है। सोसायटी फार हिल एजुकेशन एंड इववायरमेंट अल्मोड़ा की ओर से आयोजित इस महोत्सव में पहले दिन स्थानीय महिलाओं द्वारा रामलीला मैदान से पूर्वी पोखरखाली होते हुए वापस आयोजन स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली। इस दौरान माता के जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सुबह 8 ​बजे के बाद गणेश पूजा, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तथा अन्य पूजन मांगलिक कार्यक्रम संपन्न किये गये। जिसके बाद दिन में मां दुर्गा के शैलपुत्री अवतार पर आधारित फ्रेंसी ड्रेस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें कई विद्यालयों के छात्र—छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने भजन—कीर्तन व देवी स्तुति के साथ कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष हेमा चम्याल, संयोजक कमल कुमार बिष्ट, उपाध्यक्ष एसएस पथनी, कोषाध्यक्ष कुंदन, सचिव विद्या बिष्ट समेत कई स्थानीय महिलाएं मौजूद रही।

new-modern
gyan-vigyan