नही रहे आकाशवाणी अल्मोड़ा के सेवानिवृत उदघोषक अख्तर रिजवी

   अल्मोड़ा आकाशवाणी में वरिष्ठ उदघोषक रहे अख्तर रिजवी का निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे और आज सुबह रामपुर में उन्होंने…

567bf9600b6a9bc77be9b6656afd0c2f
 

 अल्मोड़ा आकाशवाणी में वरिष्ठ उदघोषक रहे अख्तर रिजवी का निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे और आज सुबह रामपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली। 

1 जून 1952 को जन्मे अख्तर रिज़वी साहब द्वारा पेश किये गये कार्यक्रमो का उनके सुनने वालों को बड़ा बेसब्री से इंतजार रहता था। उन्होंने आकाशवाणी अल्मोड़ा में अप्रैल 1987 में आकाशवाणी अल्मोड़ा में उदघोषक के तौर पर अपनी सेवा शुरू की थी। 

मई 2012 में वह सेवानिवृत हुए थे और रामपुर में रह रहे थे। उन्होनें अपनी आकाशवाणी अल्मोड़ा में सेवाकाल शुरू किया और यही से वह सेवानिवृत हुए थे। उनके निधन पर आकाशवाणी में सह  निदेशक प्रतुल जोशी, संजय जोशी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।