shishu-mandir

चम्पावत के युवा जुड़ेंगे पिरूल रोजगार से

editor1
1 Min Read

नकुल पंत

new-modern
gyan-vigyan

चम्पावत।जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान द्वा्रा सोमवार वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पिरूल द्वारा विघुत उत्पादन तथा लोगों को नए रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से इस कार्य के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। उन्होंने सर्वप्रथम पिरूल आसानी से मिलने वाले क्षेत्रों का चयन करने, पढ़े-लिखे बेरोजगारों का चयन और उन्हें इस कार्य के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को लाभान्वित करने के साथ ही उन्हें सुविधाओं एवं आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात कही। कहा कि पिरूल द्वारा विद्युत उत्पादन से कई लोग लाभान्वि हो सकेंगे तथा बेरोजगार व्यक्ति लगभग 10 हजार रूपये प्रतिमाह आसानी से अर्जित कर सकेगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखण्ड से पढ़े-लिखे बेरोजगारों हेतु एक सेमीनार आयोजित कर उन्हें आमंत्रित करने और इस कार्य को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जाय।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक उद्योग जी.बी.जोशी, अभियंता मन मोहन जंगपागी. एस.डी.ओ. वन एम.एस.सेमिया. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।