उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य में दुग्ध पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक के 91 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग के…

n5650400201702534011616adba9a8355784582577d2ad46da84ffcb4f3e4ce0e8b602ae17437b3d0818784

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य में दुग्ध पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक के 91 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक , दुग्ध पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 3 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

बताया कि भर्ती से संबंधित जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकतें है। साथ ही आवेदन में समस्या आने पर आयोग को [email protected] पर ई मेल कर सकतें हैं। आवेदन में अंतिम तिथि के बाद इसमें हुई गलतियों को सुधारने का भी मौका दिया जाएगा। जिसमें नाम, पिता का नाम, पता समेत अन्य बदलाव किए जाएंगे। लेकिन मोबाइल नंबर, ई मेल में कोई बदलाव नहीं होगा।

राज्य लोक सेवा आयोग ने लोअर पीसीएस भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार, उपकारापाल, पूर्ति निरीक्षक, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, कर अधिकारी व खांडसार निरीक्षक के दिव्यांग श्रेणी के छह पदों के सापेक्ष 18 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया है। इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। दिव्यांगजन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जनवरी में प्रस्तावित है, जिसकी आयोग अलग से सूचना जारी करेगा।