
भतरोंजखान /भिकियासैंण । युवा दिवस के मौके पर भतरोजखान से सिनौड़ा तक आयोजित युवा मैराथन दौड़ में 132 युवाओं ने दमखम दिखाया|13 किमी की दौड़ को चौखुटिया के धावक मनीष पांडे ने 40 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया|सिनौड़ा में उपजिलाधिकारी ने अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया|

