राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य में 222 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सब इंस्पेक्टर पुलिस के 65, सब इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस के 43, पीएसी आईआरबी में गुलमनायक पुरुष के 89, पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।
इस पदो आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर व गुमलनायक के लिए आवेदक की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन में किसी भी तरह की समस्या के लिए अभ्यर्थी [email protected] पर ई मेल कर सकते है। पुराने अभ्यर्थियों को आयोग ने राहत दी है। यह भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन जनवरी 2022 को निकाली थी। तब हजारों अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था। उन सभी अभ्यर्थियों के लिए आयु एक जुलाई 2021 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए ।
पेपर लीक प्रकरण के बीच यह भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग को ट्रांसफर हो गई थी, जिस पर अब आयोग ने विज्ञापन जारी किया है।
