राजकीय पीजी कॉलेज में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

रानीखेत:: स्वर्गीय जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय पीजी में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ विकसित करने,…

Screenshot 2025 1202 123207


रानीखेत:: स्वर्गीय जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय पीजी में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ विकसित करने, संसदीय परंपराओं से परिचित कराने तथा तार्किक अभिव्यक्ति क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि देश की युवा शक्ति ही भविष्य की नीति निर्माण प्रक्रिया को मजबूती देती है। युवाओं को न केवल राजनीति में रुचि रखनी चाहिए, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण हेतु सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।


उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह और राजनीतिक समझ की सराहना की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने कहा कि युवा संसद जैसे आयोजन छात्रों में संवाद, नेतृत्व, सहिष्णुता और विश्लेषणात्मक सोच को विकसित करते हैं, जो किसी भी लोकतांत्रिक समाज की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं।

समन्वय राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डा. बृजेश कुमार जोशी ने कहा कि युवा संसद छात्रों को समाज, राष्ट्र और शासन के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती है।


इस अवसर पर विभागीय टीम ने युवा संसद में विद्यार्थियों को संसदीय प्रक्रिया, कार्यसूची, प्रश्नकाल, शून्यकाल,अल्पकालिक चर्चा और विधेयक प्रस्तुतीकरण से पूर्व आवश्यक प्रशिक्षण दिया तथा प्रतिभागियों ने सत्ता व विपक्ष के रूप में विभाजित होकर वास्तविक संसदीय वातावरण का निर्माण किया। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा शिक्षा, बेरोजगारी, स्थानीय समस्याओं, पर्यावरण संरक्षण तथा शासन व्यवस्था से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए गए। सत्तापक्ष ने विस्तृत और तथ्यों पर आधारित उत्तर प्रस्तुत किए, जिससे सदन में प्रभावी विमर्श हुआ।

वहीँ वन नेशन, वन इलेक्शन विषयक विधेयक सदन में प्रस्तुत होने पर दोनों पक्षो द्वारा सारगर्भित, तर्कपूर्ण और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप चर्चा में गहन विचार विमर्श उपरांत बहुमत से पारित किया गया, जिसे उपस्थित सभी छात्रों ने संसदीय प्रक्रिया की दृष्टि से अत्यंत शिक्षाप्रद बताया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा अपने प्रभावशाली वक्तव्य, तार्किक प्रश्न, शालीन संसदीय व्यवहार तथा राजनीतिक समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वही विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल, टीमवर्क, शोध क्षमता और सार्वजनिक अभिव्यक्ति का उल्लेखनीय विकास देखने को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे व संचालन समन्वय राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डा. बृजेश कुमार जोशी ने किया तथा निर्णायक डा. महिराज मेहरा व डा. निधि पांडे रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शगुन पन्त, श्रवण कुमार, पारस अधिकारी व हर्षित सिंह कैड़ा को पुरस्कृत किया गया l


इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग प्राध्यापिका डा. पूजा बोहरा, प्राध्यापक डा. धीरज सिंह खाती, डा. बीबी भट्ट, छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित रौतेला, साँस्कृतिक सचिव कमल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।