रानीखेत। नगर के युवा व्यापारी ईशांत साह उर्फ लव साह 35 की शुक्रवार देर रात नगर के मुख्य सदर बाजार में एक तेज रफ्तार डम्पर के चपेट में आने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक डंपर को छोडकर फरार है। वही पुलिस ने विजय चौक के पास खडे डम्पर को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के रोडवेज स्टेशन के समीप दुकान चलाने वाले युवा व्यापारी ईशांत साह उर्फ लव पुत्र भारत लाल साह शुक्रवार देर सायं दुकान बंद कर घर पहुंचने के बाद घूमने को निकले थे।
रात्रि लगभग दस से साढे दस बजे मुख्य सदर बाजार में युवक गांधी चौक की और से आ रहे तेज रफ़्तार डम्पर की चपेट में आ गये। इस बीच मौके पर पहुचे लोगो द्वारा घायल को नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसआई बिशन लाल ने बताया कि हादसे के बाद चालक डंपर छोडकर फरार है, उसकी खोजबीन जारी है।
वहीं विजय चौक के पास खडे डम्पर को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही बताया कि पीएम उपरांत मृतक का शव परिजनों को सौप दिया है। घटना के बाद रानीखेत नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
