KBC 17 में अमिताभ बच्चन की फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश, कमाई में सलमान खान को भी पीछे छोड़ा

भारतीय टीवी का सबसे बड़ा गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अब अपने सत्रहवें सीजन के साथ लौट रहा है। एक बार फिर इस मंच पर…

n6729676551752915002214331493e2bd362d453a968803dfcf5716f45b9f1ccc0559b0ed41d4622b5305a8

भारतीय टीवी का सबसे बड़ा गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अब अपने सत्रहवें सीजन के साथ लौट रहा है। एक बार फिर इस मंच पर नजर आएंगे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन। उनकी गहरी आवाज और शानदार अंदाज दर्शकों को पहले की तरह इस बार भी बांधकर रखने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन को इस सीजन में हर एपिसोड के लिए पांच करोड़ रुपये की फीस मिल रही है। शो हफ्ते में पांच दिन आता है। ऐसे में उनकी हफ्ते भर की कमाई पच्चीस करोड़ रुपये पहुंच जाती है। इसी के साथ वो देश के सबसे महंगे टीवी होस्ट बन गए हैं।

अगर तुलना की जाए तो सलमान खान बिग बॉस ओटीटी दो के लिए हर हफ्ते चौबीस करोड़ रुपये लेते थे। वहीं बिग बॉस अठारह के लिए उनकी हर महीने की फीस करीब साठ करोड़ रुपये थी। यानी हफ्ते की कमाई चौदह करोड़ रुपये के करीब होती थी। मगर अब अमिताभ बच्चन ने ये रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है। फर्क बस इतना है कि सलमान हफ्ते में दो दिन शूट करते हैं। जबकि अमिताभ बच्चन को पांच दिन कैमरे के सामने रहना पड़ता है।

केबीसी की शुरुआत तीन जुलाई दो हजार को हुई थी। तब से लेकर आज तक इस शो ने करोड़ों लोगों के दिल में अपनी जगह बना रखी है। इसका श्रेय काफी हद तक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग को जाता है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि उनकी मौजूदगी से शो में नया रंग चढ़ेगा।

केबीसी सत्रह का प्रसारण ग्यारह अगस्त दो हजार पच्चीस से सोनी टीवी पर शुरू होगा। दर्शक इसे सोनी लिव ऐप पर भी देख सकेंगे। इस सीजन में भी ज्ञान के सवालों के साथ भावनाओं की गहराई देखने को मिलेगी। शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसके मेकर्स को इस बार भी अच्छी टीआरपी की उम्मीद है।