Whatsapp में बिना इंटरनेट के भी भेज पाएंगे एचडी फोटो फाइल, आना वाला है बड़ा अपडेट

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Oplus_131072

Watsapp अपने यूजर्स के लिए नए नए अपडेट लेकर आता रहता है। वही अब और एक बहुत ही बड़े फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद यूजर्स को मीडिया और फाइल भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

new-modern

बता दें कि इस फीचर के आने का बाद से बाद फोटो, वीडियो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट को ऑफलाइन भी शेयर कर पाएंगे। व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की फिलहला बीटा टेस्टिंग हो रही है। आने वाले इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको व्हाट्सएप को अपनी फोटो गैलरी का एक्सेस भी देना होगा। इसके अलावा लोकेशन की भी परमिशन देनी होगी।

WhatsApp में आने वाला यह फीचर काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप, ShareIT और गूगल के क्विक शेयर की तरह काम करेगा। इस टेक्निक में सेलुलर इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के बिना फाइल शेयर की जाती हैं।