उत्तराखंड की शुद्ध हवा में अब मना पाएंगे नए साल का जश्न,100 से नीचे हुआ इन शहरों का AQI

नए साल के स्वागत से पहले देश के अधिकांश मैदानी इलाके प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं। ज्यादातर बड़े शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक…

rain in uttrakhand sixteen nine 1 optimized 1763901010 optimized 1763908283 optimized 1763908818

नए साल के स्वागत से पहले देश के अधिकांश मैदानी इलाके प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं। ज्यादातर बड़े शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के ऊपर जा चुका है जिससे सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। ऐसे में उत्तराखंड की शुद्ध हवा नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों के लिए खुली हुई है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले में इस समय सबसे स्वच्छ हवा है। पिथौरागढ़ में एक्यूआई महज 11 और रुद्रप्रयाग में 16 दर्ज किया गया है। पौड़ी को छोड़ दें तो लगभग सभी पर्वतीय जिलों में एक्यूआई 60 से नीचे है।

नैनीताल के मैदानी हिस्सों में भी प्रदूषण का स्तर 80 से नीचे बना हुआ है। राज्य के मैदानी इलाकों में देहरादून में जरूर एक्यूआई 100 से ज्यादा है, लेकिन हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, यूएसनगर और रुड़की में एक्यूआई 100 से नीचे आ गया है।

जो कि दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से काफी अच्छा और बिना खुलकर सांस लेने लायक है।


साफ हवा ठंडा मौसम के चलते औली, चोपता, मुनस्यारी, कौसानी जैसे छोटे हिल स्टेशनों में अभी से अच्छी भीड़ नजर आने लगी है। टिहरी गढ़वाल में धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।


यहां करीब 250 से अधिक होटल और रिसॉर्ट मौजूद है जिसमें अब तक 65% बुकिंग हो चुकी है। टिहरी झील क्षेत्र और नरेंद्र नगर में भी नए साल को लेकर आवाजाही बढ़ गई है।

साइबर सेल कुमायूं रेंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि साइबर ठगी से बचाव के लिए होटल बुकिंग से पहले गूगल मैप, लोकेशन, वेबसाइट और फोन नंबर सत्यापित किया जा चुके हैं। सोशल मीडिया के आकर्षक ऑफर व अनजान लिंक से बचें।

निजी यूपीआई या खाते में भुगतान न करें। बुकिंग की पुष्टि होटल से सीधे फोन पर करें। ठगी होने पर 1930 हेल्पलाइन या थाने में शिकायत करें।


वही चकराता में बर्फबारी ना होने और दिसंबर में प्री बोर्ड परीक्षाओं से अभी तक केवल 15% बुकिंग ही हुई है। मसूरी में भी 35% होटल एडवांस बुक हुए हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि 31 दिसंबर से पहले 90% बुकिंग हो सकती है।


रानीखेत में थर्टी फर्स्ट को लेकर होटल-रिसॉर्ट में 25 से 30 फीसदी तक एडवांस बुकिंग है। दो-तीन दिन बाद बुकिंग बढ़ने के आसार हैं। कौसानी और नैनीताल में अभी तक 60 से 70 प्रतिशत बुकिंग है।

मुनस्यारी में थर्टी फर्स्ट और क्रिसमस के लिए करीब 60 फीसदी होटल और होम स्टे की बुकिंग हो चुकी है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश रावत का कहना है कि कॉर्बेट के अंदर के गेस्ट हाउस पैक हैं। बाहर रिसॉर्ट और गेस्ट हाउसों में 50 फीसदी तक बुकिंग है।

Leave a Reply