दिल्ली में पहुंची वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम, आज पीएम मोदी करेंगे मुलाकात और देंगे जीत की बधाई

दिल्ली में आज दोपहर वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर…

1200 675 25336371 thumbnail 16x9 i

दिल्ली में आज दोपहर वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 अपने नाम किया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया अब राजधानी पहुंच चुकी है जहां पीएम मोदी उनसे मिलकर टीम की उपलब्धि का जश्न मनाएंगे और आने वाले समय के लिए उनका हौसला बढ़ाएंगे।

भारतीय महिला टीम मंगलवार शाम को मुंबई से उड़ान भरकर दिल्ली पहुंची। जैसे ही खिलाड़ी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकलीं उनका जोश देखने लायक था। होटल पहुंचते ही ढोल नगाड़ों की थाप पर खिलाड़ियों का शानदार स्वागत हुआ। माथे पर तिलक लगाकर और तिरंगा लहराकर होटल स्टाफ और प्रशंसकों ने उनका अभिनंदन किया। कुछ खिलाड़ी ढोल की ताल पर लोगों के साथ झूमती भी नजर आईं।

टीम का ठहराव नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में रखा गया है जहां माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा है। बीसीसीआई ने विश्व कप जीत की खुशी में महिला टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। यह रकम खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और चयन समिति के बीच बांटी जाएगी। वहीं कई राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य की उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है जिन्होंने वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई।

आज दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान टीम इंडिया की यह जीत देश के हर नागरिक के चेहरे पर गर्व और खुशी का कारण बनेगी।