नैनीताल जिले के कोटाबाग इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पहाड़ से अचानक भारी मात्रा में मलबा टूटकर गिर पड़ा और उसकी चपेट में वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। घटना इतनी तेज और अचानक हुई कि मौके पर मौजूद लोग डर से सहम गए। कुछ देर के लिए ऐसा लगा मानो मजदूरों की जिंदगी खत्म हो गई हो, लेकिन गनीमत रही कि ग्रामीणों की सूझबूझ और त्वरित मदद से दबे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह हादसा उस समय हुआ जब नहर के किनारे निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक ऊपर से मलबा और पत्थर खिसककर सीधे मजदूरों पर गिर गए। देखते ही देखते मजदूर मलबे के ढेर में दब गए और मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों और अन्य मजदूरों ने बिना समय गवाए राहत कार्य शुरू किया और मिट्टी हटाकर दबे हुए लोगों को निकाला। हादसे में मजदूर घायल तो हुए लेकिन किसी की जान नहीं गई।
गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह का हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था। अगर मदद तुरंत न मिलती तो मजदूरों को जिंदा निकालना संभव नहीं होता। फिलहाल सभी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है और प्रशासन ने मौके का जायजा लिया है।
