लायनेस क्लब हल्द्वानी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने दिखाया उत्साह

हल्द्वानी, 3 नवम्बर 2025 लायनेस क्लब हल्द्वानी द्वारा आज सिटी ब्लड सेंटर (ठंडी सड़क) में बीते दिन 2 नवंबर को हुए एक रक्तदान शिविर में…

Women and young people showed enthusiasm at the blood donation camp organized by the Lioness Club Haldwani.

हल्द्वानी, 3 नवम्बर 2025

लायनेस क्लब हल्द्वानी द्वारा आज सिटी ब्लड सेंटर (ठंडी सड़क) में बीते दिन 2 नवंबर को हुए एक रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया।
क्लब की अध्यक्ष तनुजा जोशी की पहल पर आयोजित इस शिविर में महिलाओं और युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।


ब्लड सिटी सेंटर ब्लड बैंक ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं ।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने किया। संस्था ने रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट एवं बैग मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।


महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम संयोजक तनुजा जोशी ने बताया कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी और थैलेसीमिया मरीजों के लिए रक्त की आवश्यकता को देखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया, जो बेहद सफल रहा।संस्था सेक्रेटरी शालिनी गुप्ता ने जानकारी दी कि 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि आमतौर पर महिलाओं में हीमोग्लोबिन कम होने के कारण वह रक्त दान नहीं कर पातीं, परंतु इस शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

कार्यक्रम में मेयर गजराज सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि ललित जोशी ने मध्याह्न में आकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष तनुजा जोशी, सेक्रेटरी शालीनी गुप्ता, मीडिया प्रभारी पूनम सैनी, अलका वार्ष्णेय, और मंजू दानू ने विशिष्ट भूमिका निभाई।क्लब सदस्यों में रीता अग्रवाल, ऊषा मुकेश, नीलम डसीला, राधा अग्रवाल, हेमा नेगी, कामिनी पाल, कुसुम दिगारी, सुचित्रा जायसवाल और शर्मिला आदि जुटे रहे।