राष्ट्रपति के कानपुर दौरे में बीमार महिला की गाड़ी रोकी, मौत

  लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आजकल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीन दिवसीय दौरे पर है। उनकीसुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की…

1c0915fa8dce38eaefd7d3c9616878ac

 

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आजकल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीन दिवसीय दौरे पर है। उनकीसुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो की खबर आने के बाद अब राज्य सरकार ने इसके लिये माफी है। 

मामला कानपुर शहर का है यहां गंभीर रूप से बीमार महिला वंदना मिश्रा की कल रात अस्पताल ले जाते समय कथित रूप से रोक दिये जान के बाद मौत हो गयी थी।  
राष्ट्रपति की कानपुर यात्रा के दौरान शुक्रवार की रात वंदना मिश्रा को अस्पताल ले जाया जा रहा था और इसे कथित तौर पर यातायात प्रतिबंध में रोकने से वह समय पर अस्पताल नही पहुंच सकी थी और उसकी मौत हो गयी। 

Big Breaking- जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोट, 2 घायल

Government jobs- सरकारी नौकरी तलाश रहें हैं तो यहां करें आवेदन

50 वर्षीय महिला वंदना मिश्रा इंडियन एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के कानपुर चैप्टर की महिला विंग की प्रमुख थी। वह हाल ही मैं कोविड से रिकवर हुई थी और कलन उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हे अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां से उन्हे दूसरे अस्पताल के लिये शिफ्ट करने के लिये ले जाया जा रहा था कि उसी समय राष्ट्रपति का कानपुर में आगमन हुआ और महिला के वाहन को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया था। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद ट्रेफिक जाम ​हुआ और महिला समय पर अस्पताल नही पहुंच सकी और जब वह अस्पताल पहुंची तब तक उसकी मौत हो गयी थी। 

कानपुर पुलिस ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस घटना से परेशान हैं। महिला की मौत के बाद ड्यटी में तैनात सुरक्षा​कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। 

कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि , “आईआईए की अध्यक्षा बहन वन्दना मिश्रा जी के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं।  भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है. हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति हो। ”

वही इसके बाद पुलिस की ओर से एक और ट्वीट किया ​गया जिसमें लिखा गया कि ” राष्ट्रपति कोविंद इस घटना से परेशान हैं. ट्वीट में लिखा गया है, “महामहिम राष्ट्रपति जी बहन वन्दना मिश्रा जी के असामयिक व निधन से व्यथित हुए. उन्होंने पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुंचाने को कहा. दोनों ” अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुंचाया.”    

” सुरक्षा के लिए नागरिकों को दिक्कत न हो, मेडिकल आपात स्थिति में तो बिल्कुल भी नहीं। व्यवस्था सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ऐसी पुनरावृत्ति न हो। निर्देश से अधिक समय तक ट्रैफिक रोकने पर SI सुशील कुमार व 3 मुख्य आरक्षियों को निलंबित किया गया है, जांच Ad. DCP SOUTH करेंगे।”