बेंगलुरु में कूड़ा ट्रक से मिला महिला का शव, लिव इन पार्टनर ने गला दबाकर की हत्या और ट्रक में फेंक दिया शव।

बेंगलुरु शहर से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। कूड़ा उठाने वाले एक ट्रक में महिला…

n6705855101751363267396c75d14aba44f427a6c2d6515b3ae9e0e066ed17f23d2f0295c3570eacd3c0685

बेंगलुरु शहर से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। कूड़ा उठाने वाले एक ट्रक में महिला की लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरी कहानी सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया। महिला का नाम आशा बताया गया है जो पिछले करीब डेढ़ साल से एक आदमी के साथ लिव इन में रह रही थी। उस शख्स का नाम मोहम्मद शमसुद्दीन है और वह असम से आकर यहां किराए पर रह रहा था।

यह मामला तब खुला जब बेंगलुरु नगर निगम की गाड़ी से तेज बदबू आने लगी। ट्रक में रखे एक बड़े पॉलिथीन बैग से इतना सड़ांध निकल रहा था कि लोग पास खड़े नहीं हो पा रहे थे। जब कर्मचारियों ने बैग खोला तो उसमें एक औरत की लाश मिली जिसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और सबूत जुटाने शुरू कर दिए।

शव की पहचान में वक्त लगा लेकिन जब आसपास लगे कैमरे खंगाले गए और इलाके में पूछताछ की गई तो धीरे धीरे तस्वीर साफ होनी शुरू हो गई। फुटेज में एक आदमी बाइक पर एक बैग लेकर जाता दिखाई दिया। शक उसी पर जाकर ठहरा और जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम मोहम्मद शमसुद्दीन बताया और कबूल कर लिया कि उसने ही आशा की जान ली थी।

बताया गया है कि दोनों की आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जो इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक जा पहुंची। गुस्से में आकर शमसुद्दीन ने आशा का गला दबा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने लाश को एक बड़े बैग में डाला और बाइक पर रखकर शहर के एक कोने में जा रहे कूड़े के ट्रक में फेंक दिया। यह पूरी हरकत ट्रैफिक कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने उसी के सहारे आरोपी को ढूंढ निकाला।

इस मामले में एक और हैरान करने वाली बात यह है कि आशा पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे थे। उसका पति अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं शमसुद्दीन की पत्नी और बच्चे अभी असम में रहते हैं। दोनों बेंगलुरु की जिस बिल्डिंग में रह रहे थे वहां लोगों को यही बताया गया था कि वे पति पत्नी हैं। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि उनके बीच ऐसा रिश्ता है और एक दिन ऐसा हादसा हो जाएगा।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और केस की पूरी छानबीन की जा रही है। यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं बल्कि समाज में रिश्तों की हकीकत और इंसानी हैवानियत का ऐसा चेहरा है जिसे देखकर रूह कांप जाए।