पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर यह बात काफी तेजी से फैली कि अब वॉट्सऐप चलाने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। इस दावे ने कई लोगों को चिंतित भी कर दिया, लेकिन हकीकत इससे अलग है।
असल में, वॉट्सऐप अपने सामान्य उपयोगकर्ताओं से कोई शुल्क नहीं लेने वाला। ऐप पहले की तरह बिल्कुल फ्री रहेगा। कंपनी सिर्फ एक अलग प्रीमियम सब्सक्रिप्शन विकल्प पर काम कर रही है, जिसे लेना या न लेना पूरी तरह यूजर की पसंद पर निर्भर होगा। यह नई सर्विस फिलहाल टेस्टिंग में है।
इस प्रीमियम प्लान में कुछ ऐसे फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं, जो साधारण यूजर्स के पास उपलब्ध नहीं होंगे। इसमें खास तरह के स्टिकर्स, नई थीम्स, अलग-अलग चैट्स के लिए यूनिक रिंगटोन सेट करने का विकल्प और ज्यादा चैट्स को पिन करने की सुविधा जोड़ी जाएगी। अभी सिर्फ तीन चैट्स पिन की जा सकती हैं, लेकिन प्रीमियम यूजर इससे ज्यादा पिन कर पाएंगे। ऐप आइकन को कस्टमाइज करने का विकल्प भी इसमें शामिल है।
मेटा इस सर्विस की शुरुआत से पहले वेटलिस्ट सिस्टम देने की तैयारी कर रही है। जो लोग इसे सबसे पहले आज़माना चाहते हैं, वे वेटलिस्ट जॉइन कर सकेंगे।
आपके लिए प्लान उपलब्ध होते ही नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी माना है कि इसकी कीमत हर देश में अलग हो सकती है और फीचर्स में आगे चलकर बदलाव भी संभव हैं।
जहां तक विज्ञापनों की बात है, पहले चर्चा थी कि अपडेट्स टैब से एड्स हटाने के लिए कोई अलग योजना आएगी, लेकिन यह नया सब्सक्रिप्शन उससे जुड़ा नहीं है। इसका मकसद सिर्फ उन लोगों को एक्स्ट्रा फीचर्स देना है जो अपने चैटिंग अनुभव को और ज्यादा पर्सनल बनाना चाहते हैं। कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।
