हरिद्वार के सिडकुल में विधवा महिला से दुष्कर्म,आंखों में मिर्च डालकर लोहे की रॉड से किया हमला, हालत नाजुक

हरिद्वार के सिडकुल इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक पर विधवा महिला के साथ जबरदस्ती और…

n663764128174687413193124359599ed6641eebb14138bedb8010073a8e6865d0a35e31c4b50643dd345e3

हरिद्वार के सिडकुल इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक पर विधवा महिला के साथ जबरदस्ती और बर्बरता का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से महिला को तंग कर रहा था. और मौका मिलते ही उसे झांसा देकर अपने कमरे पर ले गया. जहां उसने महिला के साथ गलत हरकत की. जब महिला ने विरोध किया तो उसने आंखों में मिर्च डाल दी. और लोहे की रॉड से सिर पर वार किया.

महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसने उस पर धारदार चीज से और भी कई वार किए. जिससे महिला बेहोश हो गई. आसपास के एक युवक को जैसे ही घटना का पता चला. वो भागा भागा पहुंचा. और खून से लथपथ महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर एम्स ऋषिकेश भेज दिया.

महिला अपने छोटे भाई के साथ सिडकुल में रहती थी. और किसी कंपनी में काम करती थी. भाई ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले से ही उसकी बहन को परेशान करता था. जिसकी शिकायत उनके परिवार ने आरोपी के घरवालों से भी की थी. लेकिन बात बनी नहीं. उसी का नतीजा ये हुआ कि एक दिन बाजार जाने के बहाने आरोपी उसे अपने कमरे ले गया. और फिर सब कुछ बर्बादी में बदल गया.

पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. और आरोपी की तलाश शुरू हो गई है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा. इधर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. और इलाज एम्स में चल रहा है. मामले को देखते हुए पुलिस के बड़े अफसर अस्पताल पहुंच चुके हैं. और पीड़िता से मिलकर पूरा हाल जाना है.