जाने क्यों विरोध में उतरा हिंदू संगठन, ऋषिकेश में रेव पार्टी के बाद अब वेस्टर्न ड्रेस पर हो रहा है विवाद

देवभूमि उत्तराखंड हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। यह मामला मॉडलिंग…

Pi7compressedScreenshot 20251004 160155 Dailyhunt

देवभूमि उत्तराखंड हिंदू संगठन विरोध में उतर आए हैं। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। यह मामला मॉडलिंग शो का है।

आपको बता दे की लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल दिवाली मेले से पहले शहर में मॉडलिंग का शो करने जा रहे हैं। इस दौरान एक होटल में लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस पहनकर रैंप वॉक का रिहर्सल कर रही थी। इसी बात पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने विरोध किया होटल में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने हंगामा किया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने बताया कि वेस्टर्न ड्रेस पर लड़कियों का रैंप वॉक करना ऋषिकेश की पहचान और सनातन संस्कृति के खिलाफ है। कहा कि सनातन धर्म महिलाओं को पूरे वस्त्रों में रहने की सीख देता है और इस प्रकार के आयोजन से समाज की भावनाएं आहत हो सकती हैं। हालांकि अभी तक कार्यक्रम के रद्द होने पर कोई बात नहीं हुई है।


हिंदू संगठन का विरोध काफी बड़े स्तर तक पहुंच गया। कार्यकर्ताओं की रैंप वॉक में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से भी बहस हुई। इस बीच होटल मालिक का पुत्र अक्षत गोयल मौके पर आ गया और संगठन कार्यकर्ताओं से बहस करने लगा। देखते देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों को बीच बचाव में आगे आना पड़ा।


मामला बढ़ने पर आयोजक ने सफाई दी। कहा कि लायंस क्लब के अध्यक्ष पंकज चंदानी ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन “मिस ऋषिकेश” चयन के लिए किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि क्लब किसी की भी धार्मिक या
सांस्कृतिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता।