कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर दूसरी बार फायरिंग की गई है और अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि यह हमला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से करवाया गया। बताया जा रहा है कि सलमान खान से करीबी रिश्ते रखना कपिल के लिए मुसीबत बन गया है।
गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें कहा गया है कि कपिल शर्मा ने सलमान खान को अपने नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन दो के पहले एपिसोड में बुलाया था। यही बात बिश्नोई गिरोह को नागवार गुजरी और इसके बाद बदला लेने के लिए कैफे पर गोलीबारी की गई। ऑडियो में धमकी दी गई है कि जो भी सलमान के साथ काम करेगा उसकी जान ले ली जाएगी।
हैरी बॉक्सर ने इस ऑडियो में पूरे फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी दी है। उसने कहा कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने सलमान खान को शो के उद्घाटन पर बुलाया था। अब किसी को चेतावनी नहीं दी जाएगी सीधे गोली मारी जाएगी। मुंबई के सभी कलाकार और निर्माता सावधान रहें क्योंकि माहौल इतना खराब कर दिया जाएगा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा। उसने साफ कहा कि चाहे कोई छोटा कलाकार हो या निर्देशक अगर वह सलमान के साथ काम करेगा तो मारा जाएगा और जो भी ऐसा करेगा वह खुद अपनी मौत का जिम्मेदार होगा।
