सोने के साथ चांदी का भाव भी काफी बढ़ गया है भारत में चांदी का भाव ढाई लाख रुपए प्रति किलो करीब चल रहा है। आभूषणों के साथ चांदी की मांग इंडस्ट्रियल इंडस्ट्री में भी बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से इसके दाम भी बढ़ते जा रहे हैं।
सिल्वर इंस्टीट्यूट की वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2025 के अनुसार मेक्सिको दुनिया में सबसे ज्यादा चांदी का उत्पादन करता है। वहीं अगर खपत की बात की जाए तो चांदी की सबसे ज्यादा खपत चीन में होती है।
इस मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। उत्पादन के मामले में भारत दुनिया के टॉप 10 देश में आता है। खास बात यह है कि चांदी का उत्पादन मुख्य रूप से सीसा, जस्ता, तांबा और सोने जैसी अन्य धातुओं के खनन के उप-उत्पाद के रूप में होता है।
यानी चांदी की कोई अलग से खान नहीं होती।
मेक्सिको चांदी के उत्पादन में पहले स्थाना पर है और यहां का सालाना उत्पादन लगभग 5,776 मीट्रिक टन है, जो वैश्विक उत्पादन का करीब 23 फीसदी है. है. दूसरे स्थान पर चीन है, जहां सालाना लगभग 3,425 मीट्रिक टन चांदी का उत्पादन होता है।
पेरू 3,359 मीट्रिक टन उत्पादन के साथ तीसरे स्थान पर है। बोलीविया लगभग 1,487 मीट्रिक टन चांदी उत्पादन के साथ चौथे, चिली पांचवें,पोलैंड और रूस छठे और सातवें, ऑस्ट्रेलिया आठवें अमेरिका नौंवे और दसवें स्थान पर अर्जेंटीना है।
चांदी की खपत के मामले में दुनिया दो हिस्सों में बटी हुई है एक तरफ चीन और अमेरिका जैसे देशों में चांदी की मांग औद्योगिक कारण जैसे सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए होती है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में चांदी के आभूषणों और निवेश के रूप में सबसे ज्यादा मांग बढ़ी है।
चीन करीब 300 से 350 मिलियन ओंस चांदी का उपयोग करता है। भारत की कुल मांग 228 मिलियन औंस (लगभग 7,090 MT) रही।
अमेरिका में मांग लगभग 220 मिलियन औंस (6,842 MT) रहा। 2024 में वैश्विक स्तर पर चांदी की कुल मांग 1,164 मिलियन औंस (करीब 36,205 मीट्रिक टन) रही। चांदी की मांग उत्पादन से ज्यादा है और साल 2024 में मांग और आपूर्ति के बीच 149 मिलियन औंस (करीब 4,635 MT) का अंतर था।
भारत में चांदी का बाजार एक नए दौर में है. 2024 में चांदी के आभूषणों की मांग में 5% और निवेश (सिक्के/बार) की मांग में 21% की भारी बढ़त देखी गई. भारत अब दुनिया के सबसे बड़े चांदी आयातकों में शामिल हो चुका है। ग्रामीण इलाकों में चांदी को ‘गरीबों का सोना’ माना जाता था, लेकिन अब शहरी इलाकों में भी चांदी के बर्तनों और निवेश के प्रति आकर्षण तेजी से बढ़ा है।
भारत में चांदी के खरीदार बहुत है लेकिन उत्पादन के मामले में अभी भी भारत पीछे है भारत दुनिया के टॉप टेन उत्पादकों की सूची से अभी भी बाहर है देश में चांदी का उत्पादन मुख्य रूप से राजस्थान में होता है।
भारत चांदी का बड़ा आयातक है। भारत चांदी 90 फीसदी चांदी खपत को आयात से ही पूरा करता है। भारत मेक्सिको से बड़ी संख्या में चांदी खरीदता है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से चांदी का आयात हाल के समय में तेजी से बढ़ा है। खास तौर पर 2024 के शुरुआती महीनों में भारत ने भारत-यूएई CEPA समझौते के तहत कम आयात शुल्क का लाभ उठाते हुए बड़ी मात्रा में चांदी मंगाई। भारत हांगकांग, चीन, यूनाइटेड किंगडम और स्विट्जरलैंड से भी चांदी आयात करता है।
