उत्तराखंड में लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोर बाज नहीं आ रहें हैं। आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। वही अब एक अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार हो रहे हैं। यह ताजा मामला उत्तरकाशी का है। जहां विजिलेंस की टीम ने एक अमीन को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के भटवाड़ी कैंप कार्यालय में तैनात अमीन टिका राम नौटियाल को विजिलेंस टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वह सड़क निर्माण के दौरान कटान से प्रभावित जमीन के मुआवजे की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले शिकायतकर्ता से रकम मांग रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने उसे नोटों के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में बताया कि अमीन टिका राम नौटियाल उनसे भूमि के मुआवजे से जुड़ी फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया। जिसके तहत गुरुवार यानी 22 जनवरी को अमीन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम अब उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही सभी दस्तावेज की जांच कर रही हैं।
