पति के प्यार में रोड़ा बना तो पत्नी बनी कातिल, प्रेमी संग मिलकर रची साजिश, फिर शव को 30 किलोमीटर दूर कुएं में फेंका

कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही…

n6704218841751177711882421359f5ecd5d36fb72edceb21457fd4895b98039d7e6a8b8a67e7abac43c6ba

कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। फिर शव को बोरे में भरकर 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का नाम सुमंगला है। वह टिप्टुर स्थित कल्पतरु कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रसोइया का काम करती थी। उसी हॉस्टल में काम करने वाले नागराजू से उसके प्रेम संबंध थे। पति शंकरमूर्ति को यह रिश्ता पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर सुमंगला ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

24 जून को जब शंकरमूर्ति घर पर था, तो सुमंगला ने पहले उसके ऊपर मिर्च पाउडर फेंका। फिर लकड़ी के डंडे से उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद अपने ही पैरों से उसका गला दबाकर उसे मार डाला।

हत्या के बाद सुमंगला और नागराजू ने मिलकर शव को बोरे में डाला। फिर बाइक से करीब 30 किलोमीटर दूर एक बागान में बने कुएं में शव को फेंक दिया।

कुछ समय बाद जब शंकरमूर्ति लापता हो गया, तो परिजनों ने नॉनविनाकेरे थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को शंकरमूर्ति के बिस्तर पर मिर्च पाउडर के निशान मिले। शक गहराया तो सुमंगला के कॉल डिटेल खंगाले गए।

जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे इस खौफनाक साजिश का राज खुलता गया। आखिरकार सच्चाई सामने आ गई कि यह कोई लापता व्यक्ति का मामला नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।