पति को सांप ने काटा तो गुस्साई पत्नी ने नाग नागिन दोनों को मार डाला, ऐसे लिया बदला

फिरोजाबाद के अलीनगर कंजरा निवासी युवक खेत पर चारा लेने गया तो उसके पैर में सांप ने काट लिया ग्रामीणों का कहना है कि सांप…

Screenshot 20250630 193221 Google

फिरोजाबाद के अलीनगर कंजरा निवासी युवक खेत पर चारा लेने गया तो उसके पैर में सांप ने काट लिया ग्रामीणों का कहना है कि सांप ने युवक का पीछा गांव तक किया और फिर युवक को काट लिया युवक ने उक्त सर्प को मार डाला।

बताया जा रहा है कि इसके बाद सांप के पास नागिन भी आ गई युवक की पत्नी ने उसे भी मार डाला सांप के काटने का शिकार हुए युवक को परिजन उपचार के लिए आगरा ले गए अलीपुर कंजरा राजा का ताल निवासी शिवम निषाद पुत्र महेश निषाद रविवार को खेतों पर काम करने को गया था।

इस दौरान उसका पैर सांप पर पड़ गया। ग्रामीणों के अनुसार सांप युवक का पीछा करते हुए गांव की ओर आ गया। बताया जा रहा है कि युवक को इस दौरान सांप ने काट लिया युवक ने सांप के डसने के बाद उसे डंडे से मार डाला इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी परिजनों ने तत्काल उसे उपचार के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि इधर युवक के परिजन उक्त सांप को देखने के लिए पहुंच गए।
उन्होंने देखा कि सांप के पास नागिन में बैठी हुई है ग्रामीणों का कहना है कि वह भी लोगों की तरफ बड़ी तो वहां मौजूद शिवम की पत्नी गुड़िया ने नाग के साथ नागिन को भी मार दिया। नाग और नागिन को मारने की घटना क्षेत्र में अब चर्चा के विषय बन गई है।

अलीनगर कैंजरा निवासी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सांप के काटने के बाद उसकी पत्नी गुड़िया ने दोनों को मार दिया। अचेत युवक शिवम निषाद को उपचार के लिए परिजन आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए हैं।